MP NEWS: ग्वालियर सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स को जान से मारने की धमकी का VIDEO वायरल, दहशत में डॉक्टर

video of threat to kill doctors of gwalior civil hospital goes viral 1730822488133 16 9 GJVteY

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में सीएमएचओ और हजीरा सिविल अस्पताल के दो डॉक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी का नाम जगजीत राजावत बताया गया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके धमकी दी है। वहीं वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद डॉक्टर्स दहशत में हैं और आईजी से मुलाकात करके आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर, मामला गर्माता देख पुलिस हरकत में आई है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल कुछ दिनों पहले हजीरा स्थित पी एच ई कॉलोनी निवासी सिया दुलारी नामक एक महिला को कफ की शिकायत होने पर ग्वालियर में किलागेट थाना अंतर्गत हजीरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि महिला का बेटा जगजीत सिंह राजावत डॉक्टर्स के इलाज से संतुष्ट नहीं था। यही वजह है कि बार बार वह डॉक्टर्स को डांटता- फटकारता था और धमकाता था।

वायरल वीडियो में डॉक्टर्स को जान से मारने की धमकी

डॉक्टर्स ने महिला की डेंगू जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर महिला को सोमवार को डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें महिला मरीज का बेटा जगजीत सिंह राजावत ग्वालियर सीएमएचओ और हजीरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स बिंदु सिंघल और एच ओ डी प्रशांत नायक को धमकाता हुआ देखा जा रहा है।

वायरल वीडियो से खौफ में डॉक्टर्स

वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद डॉक्टर्स और अस्पताल का स्टाफ खौफजदा है। हकीकत ये है कि पीड़ित डॉक्टर्स आरोपी का नाम तक नहीं जानते थे। बाद में अस्पताल के रिकॉर्ड से आरोपी का नाम कन्फर्म किया गया। इसके बाद मंगलवार को ग्वालियर के सभी सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स और डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पीड़ित डॉक्टर्स आईजी ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना से मिले और एक शिकायती आवेदन के साथ वायरल वीडियो की क्लिप उन्हें सौंपी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी अरविंद सक्सेना ने आरोपी युवक जगजीत राजावत के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही आरोपी को सनकी प्रवृति का बताया है। अरविंद सक्सेना ने आरोपी के कृत्य को गैरकानूनी बताया है। इधर मामला गर्माता देख संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया और हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पीड़ित डॉक्टर्स को आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराए जाने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें: ‘एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा…’, चुनावी रैली में बोले सीएम योगी

प्रातिक्रिया दे