MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा महादेवन मंदिर परिसर में स्थित बाउंड्री वॉल तोड़ने को लेकर मंगलवार को तनाव की स्थिति बन गई। आरोप है की मंदिर परिसर पर मुस्लिम समाज द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसे मंगलवार को तोड़ दिया गया।
दीवार तोड़ने के बाद बाद मुस्लिम समाज के लोग लाठी डंडा लेकर लोग घरों से बाहर आ गए और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल भी मौजूद है भारी तनाव को देखते हुए रीवा से पुलिस बल बुलाया गया है।
तीन दिन से धरने पर थे हिंदू नेता
बताया जा रहा है कि महादेवन मंदिर परिसर का अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर तीन दिन से मंदिर परिसर मे हिदू नेताओं द्वारा धरना दिया जा रहा है। उनका कहना है की इस पर मुस्लिम समाज द्वारा अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण करने वालों का कहना है कि हाईकोर्ट से स्थगन मिला है आप हमारा अतिक्रमण नहीं गिरा सकते।
मंदिर परिसर की भूमि में अतिक्रमण कर बनाई गई बाउंड्री
मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार को 3:00 बजे जैसे ही महादेवन मंदिर पहुंचे तो धरना में बैठे लोगों ने मंदिर परिसर की भूमि में अतिक्रमण कर बनाई गई बाउंड्री को तोड़ने लगे। जिसके विरोध में मुस्लिम समाज की महिला पुरुष लाठी डंडा लेकर सामने आ गए। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर एसपी कलेक्टर भी पहुंच गए। भारी तनाव को देखते हुए रीवा से पुलिस बल बुलाया गया है। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी हुआ, वहीं भाजपा विधायक को गिरफ्तार भी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप में FIR हुई? कपिल मिश्रा का दावा