MP NEWS: मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वृद्धाश्रम स्थापित करें- CM मोहन यादव

cm mohan yadav 1728493694628 16 9 cpgy2Z

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर और चित्रकूट सहित राज्य के धार्मिक स्थानों पर वृद्धाश्रम स्थापित करे। उन्होंने प्रशासन से बुजुर्गों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और वृद्धाश्रम में रहने वाले व्यक्तियों के लिए अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां आनंद धाम वृद्धाश्रम में रहने वालों के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘ भगवान के बाद दूसरा स्थान माता-पिता का माना जाता है। हालांकि मेरे माता-पिता देवलोक चले गए हैं, लेकिन आनंद धाम आकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के साथ ही हूं।’’

यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर सरकारी आनंदधाम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित रखें, खासकर उन लोगों के लिए जिनके बच्चे विदेश में काम करते हैं।

अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राज्य में 83 वृद्धाश्रम चलाता है। बैतूल, गुना, झाबुआ, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, सतना, जबलपुर, खरगोन, टीकमगढ़ और सीधी में 11 नए वृद्धाश्रम स्थापित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में राहुल ने खाई थी जिसकी जलेबी, वहां पहुंच गए CM सैनी; कसा तंज