मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है… जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने करीब 50 गायोंं को उफनती नदी में फेंके फेंक दिया… घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है… पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को नागौद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में करीब 15 से 20 गायों की मौत हुई है।
MP Satna News: 50 गायों को उफनती नदी में किसने बहाया, कई की मौत। Viral Video
![MP Satna News: 50 गायों को उफनती नदी में किसने बहाया, कई की मौत। Viral Video 1 sddefault 1724913718 loYFUL](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/08/sddefault_1724913718-loYFUL.jpeg)