Mukul Agrawal Portfolio: एक कंपनी के ₹55 के शेयर अक्टूबर 2022 में लिस्ट होते हैं और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में 4% की होल्डिंग के साथ यह मार्च 2024 तिमाही में दिखता है। जून 2024 तिमाही में नहीं दिखता और फिर सितंबर तिमाही में 4% की होल्डिंग के साथ फिर दिखता है। हालांकि अब दिसंबर तिमाही में फिर हिस्सेदारी 1% के नीचे आ गई। फिलहाल यह शेयर ₹1700 के पार है। क्या आपके पास है?