Multibagger stock: इस पेनी स्टॉक ने पिछले 5 साल में दिया 29,814% का शानदार रिटर्न

stock zoom1 hSez1R

देश की प्रमुख इको लग्जरी रिजॉर्ट्स कंपनी प्रवेग (Praveg) ने हाल के वर्षों में शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, स्टॉक में अपने हालिया पीक से काफी करेक्शन देखने को मिल चुका है। इसके बावजूद यह शानदार बढ़त के ऊपर ट्रेड कर रहा है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 2.35 रुपये थी, जो फिलहाल 703 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस लिहाज से कंपनी के शेयरों में 29,814 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है