Multibagger stock : एक साल में 104% चढ़ने वाले इस डिफेंस स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए फिदा, Q2 नतीजों ने स्टॉक में भरा जोश

marketcap4 EUlUzg

दूसरी तिमाही के अनुमान के बेहतर नतीजों ने इस स्टॉक में और तेजी आने का भरोसा जगा दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक एक साल में 104 फीसदी भागा है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी को आगे चलकर अपने ऑर्डर बुक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी,जिससे इसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत होगी