Multibagger stock: सरकारी कंपनी ने 4 साल में दिया 423% रिटर्न, सितंबर तिमाही में बढ़ा मुनाफा और रेवेन्यू

share1 U11dsL

NBCC के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में इसने फ्लैट रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 65 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 423 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है