Multibagger Stock: सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे, 4 साल में दे चुका है 771% का तगड़ा रिटर्न
November 17, 2024
Multibagger Stock: नवंबर 2020 में त्रिवेणी टर्बाइन के एक शेयर की कीमत महज 75.20 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 655.10 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को महज चार साल में ही 771 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में हैं