Multibagger Stock: ₹2600 करोड़ तक के बॉरोइंग प्लान को मंजूरी देने की तैयारी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद
December 10, 2024
NHPC के शेयरों ने 15 जुलाई 2024 को 118.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने हाई से अब भी करीब 27 फीसदी नीचे है। इसका 52-वीक लो 58.35 रुपये है। पिछले कुछ समय से NHPC के शेयर दबाव में हैं