Olectra Greentech ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 156.4 फीसदी बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 70.5% बढ़कर 523.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 307.2 करोड़ रुपये था
(खबरें अब आसान भाषा में)