Dynacons Systems and Solutions Share Return: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 308.92 करोड़ रुपये रहा था