उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं
Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल
![Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल 1 Urmila Kothare AYbQjb](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Urmila-Kothare-AYbQjb.jpeg)