Mumbai: व्यापारिक केंद्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

fire breaks out at mankhurd scrapyard in mumbai 1734964499573 16 9 anqaz7

दक्षिण मुंबई में हाजी अली इलाके के पास एक व्यापारिक केंद्र में रविवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि यह आग ‘हीरा पन्ना शॉपिंग सेंटर’ की दो बंद दुकानों तक सीमित रही।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि आग के कारण इमारत के भूतल पर धुआं फैल गया। अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें – ठंड से उंगलियों में हो रही है खुजली? तुरंत राहत पाने के लिए करें ये काम