Mumbai News: 31 मंजिला इमारत में लगी आग, दो की हालत गंभीर

3 children among 7 killed in fire in mumbai fire 1728188023044 16 9 kQdY9v

 मुंबई के गोरेगांव में शनिवार दोपहर 31 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई जिसके कारण दम घुटने से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोरेगांव (पश्चिम) में प्रबोधन गार्डन के पास सिद्धार्थ नगर स्थित ‘कल्पतरु रेडियंस बिल्डिंग’ में हुई।

उन्होंने बताया, “आग दोपहर करीब सवा दो बजे आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी। यह आग केवल बिजली के तारों, अन्य विद्युत उपकरणों और घरेलू सामानों तक ही सीमित थी।”

उन्होंने कहा कि इसे लेवल-1 (मामूली) आग करार दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मनोज चौहान (35) और शहाबुद्दीन (50) नामक दो लोगों की दम घुटने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।