Muthoot Finance Q2 Results: सितंबर तिमाही में 26% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 36% का उछाल

muthoot emuzrz

Muthoot Finance Q2: तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि के 991 करोड़ रुपये से बढ़कर 1251.1 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.53 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1800 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 72263 करोड़ रुपये है