Naag Nagin: नाग को तड़पता देख सदमे में आई नागिन! नहीं छोड़ा साथ, घंटों करती रही इंतजार
January 5, 2025
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नाग-नागिन के बीच अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली। खेत में जेसीबी मशीन से सफाई के दौरान एक नाग-नागिन उसके चपेट में आ गए, जिससे नाग की मौके पर ही मौत हो गई और नागिन घायल हो गई। नागिन अपने प्रेमी नाग को तड़पते हुए देखती रही और शव के पास घटों तक बैठी रही