
Nazara Tech Shares: अक्टूबर 2022 में जब देश की सबसे पुरानी गेमिंग कंपनियों में शुमार नजारा टेक में लीडरशिप में बड़े बदलाव हो रहे थे, तो उस समय सुधीर कामत इसके सीओओ बने। अब करीब ढाई साल बाद सुधीर ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया तो शेयरों को शॉक लगा और आज इंट्रा-डे में ये 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। जानिए कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है?