NCC के शेयर में 12% की ​बड़ी गिरावट, Q3 में मुनाफा और मार्जिन घटने से तगड़ी बिकवाली

stock down2 XdRizk

NCC Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.6 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5344.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। खर्च बढ़कर 5,122.94 करोड़ रुपये के हो गए। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

प्रातिक्रिया दे