NCC Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 13% घटा नेट प्रॉफिट, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

ncc i5m44a

NCC Q3 Results: दिसंबर तिमाही में एनसीसी लिमिटेड का रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़कर ₹5344.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹5260 करोड़ था। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में EBITDA 16.6% गिरकर ₹420.9 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹504.4 करोड़ था

प्रातिक्रिया दे