NEET पेपर लीक कांड में CBI की बड़ी कार्रवाई; अदालत में दाखिल दूसरी चार्जशीट, 6 आरोपी नामजद

neet ug 2024 paper leak case 1726829691863 16 9 B8RZ16

NEET UG 2024 Paper Leak Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र लीक मामले की चल रही जांच में दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। पटना में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत के सामने पेश की गई चार्जशीट में साजिश में शामिल 6 आरोपियों के नाम हैं, जिनमें झारखंड के हजारीबाग में परीक्षा के आयोजन के लिए जिम्मेदार प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं।

सीबीआई की जांच से पता चला कि अहसानुल हक ने कथित तौर पर सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में केंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज आलम और अन्य के साथ मिलकर NEET UG 2024 प्रश्नपत्र चुराने और लीक करने की साजिश रची थी।

आरोपियों के नाम

बलदेव कुमार उर्फ चिंटूसनी कुमारडॉ. अहसानुल हक- ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और हाजारीबाग के सिटी कॉर्डिनेटरएमडी इम्तियाज आलम- ओएसिस स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और सेंटर सुपरिंटेंडेंटजमालुद्दीन उर्फ जमाल- हजारीबाग के एक समाचार पत्र के रिपोर्टरअमन कुमार सिंह

इन सभी पर ये हैं आरोप

इन आरोपियों पर BNS की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें उन पर धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्य मिटाना) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) शामिल हैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम-1988 के तहत ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पर आरोप लगाए गए हैं।

अभी तक की जांच

सीबीआई ने इस मामले में अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की पहचान कर ली है और उनके डिटेल्स राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के साथ साझा किए हैं। मामले की जांच जारी है। सीबीआई ने पहले 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें: लड्डू में जानवर की चर्बी पर देशभर में बवाल, पूर्व पुजारी का बड़ा खुलासा