Nepal: PM ओली ने येचुरी के निधन पर जाताया शोक, कहा- कभी नहीं भुलाया जा सकेगा

nepal pm kp sharma oli 1722885679527 16 9 AWhCmX

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता तथा जनता के प्रति अटूट समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। येचुरी (72) का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।

ओली ने कहा कि…

ओली ने कहा कि वह येचुरी के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे कई अवसरों पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोकतांत्रिक आंदोलन के एक दृढ़ समर्थक, उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और लोगों के प्रति अटूट समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार, साथियों और माकपा के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर बोले गहलोत, कहां- भाजपा बौखलाई