
Nestle India Q4 Results: मैगी (Maggi) और किटकैट (Kitkat) का जादू मार्च तिमाही में भी चला। हालांकि ओवरऑल बात करें तो नेस्ले इंडिया का शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिर गया। कंपनी ने 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो गई है। हालांकि यह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पाया। चेक करें नेस्ले इंडिया के नतीजे की खास बातें और डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट