
Newmalayalam Steel IPO Listing: न्यूमलयालम स्टील गैल्वनाइज्ड पाइप, ट्यूब और शीट बनाती है। केरल में इसका 3500 टन की क्षमता वाला एक इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डिंग ट्यूब मिल है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?