NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी के प्रमुख सहयोगी को किया गिरफ्तार

13 people linked to two criminal gangs arrested in jharkhand s ramgarh 1734888811946 16 9 r7gKMN

NIA Action Against Khalistani Terrorist: पंजाब में आतंकवाद की साजिश के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लिंडा और कुख्यात अपराधी बचितार सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई।

पंजाब के गुरदासपुर जिले का निवासी जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति जुलाई 2024 में हथियारों के आपूर्तिकर्ता बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से फरार था। उसे NIA के सघन तकनीकी और जमीनी प्रयासों के बाद सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।

आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने जतिंदर की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित सदस्य लांडा द्वारा गठित आतंकवादी गिरोह के एक सदस्य और बटाला के एक सहयोगी के रूप में की है। बटाला भी लांडा का करीबी सहयोगी है।

NIA की जांच के अनुसार जतिंदर सिंह पंजाब में लांडा और बटाला के जमीनी सहयोगियों को हथियार प्रदान कर रहा था। NIA की ओर से जारी बयान के मुताबिक जतिंदर मध्य प्रदेश के आपूर्तिकर्ता बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई से हथियार खरीद रहा था। राणा का नाम हाल में इस मामले में दायर आरोपपत्र में दर्ज किया गया था।

जांचकर्ताओं ने ये भी खुलासा किया कि जतिंदर सिंह मध्य प्रदेश से 10 पिस्तौल लाया था और उनकी आपूर्ति पंजाब में लांडा तथा बटाला के सहयोगियों को की थी। बयान में कहा गया है कि उसने मध्य प्रदेश से पंजाब में और अधिक हथियारों की तस्करी करने की साजिश रची थी, लेकिन पिछले कई महीनों में एनआईए के तलाशी अभियानों के कारण उसकी साजिश नाकाम हो गई।

इसमें कहा गया कि जतिंदर की गिरफ्तारी हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक आदि की तस्करी और भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए वित्तपोषण को रोककर आतंकवादियों और अपराधियों के गठजोड़ को खत्म करने के एनआईए के प्रयासों की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- Vinod Kambli: कभी हार्ट अटैक तो कभी डिप्रेशन… किन बीमारियों के शिकार, शराब की बुरी लत ने कांबली को कैसे किया बर्बाद?