NIA से UP ATS तक… कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस साजिश मामले में एक्शन में एजेंसियां, जल्द होगा खुलासा

kanpur kalindi express derail attempt muslim jamaat connection 1725895448766 16 9 MREkSV

1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड फरहतुल्लाह गोरी ने भारत में मुस्लिम युवाओं से रेलवे और परिवहन नेटवर्क को निशाना बनाने का आह्वान किया। इसके लगभग एक सप्ताह बाद ही, रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को प्रयागराज जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पटरी से उतारने की कोशिश की गई।

घटना के बाद सभी जांच एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं। ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की जांच आतंकी साजिश के एंगल से भी की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

ATS ने अलग से शुरू की मामले की जांच

कालिंदी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में एक FIR भी दर्ज की गई है और घटना की जांच के लिए कई जांच दल गठित किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार सिंह ने पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मामले की अलग से जांच शुरू कर दी है।

कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश

प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को कानपुर के शिवराजपुर इलाके में पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पटरी से उतारने की कोशिश की गई। ट्रेन सिलेंडर से टकराने के बाद अचानक रुक गई। ट्रेन की चपेट में आने से सिलेंडर पटरी से दूर जा गिरा।

एलपीजी सिलेंडर को पटरी पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। रविवार सुबह करीब 8.20 बजे घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंद्र ने सोमवार को यहां बताया, “रविवार रात आठ बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलेंडर रखा देखा। इस पर उसने आपातकालीन ब्रेक लगा दी मगर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और थोड़ा आगे जाकर रुक गयी। सिलेंडर भी उछलकर दूर जा गिरा।”

उन्होंने कहा, “गनीमत रही कि सिलेंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी। ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही और जांच के लिए इसे बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया।”

इसे भी पढ़ें: UP News: सपा विधायक के घर में मिला लड़की का शव, चाइल्ड ट्रैफिकिंग और यौन शोषण का आरोप