Nifty के 24100 से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है, जानिए Bank Nifty दे रहा किस तरह का संकेत

stocks42 SyZfby

31 अक्टूबर को निफ्टी की ओपनिंग तेजी के साथ हुई। लेकिन, बाद में इस पर दबाव बढ़ता गया। ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में यह 24,173 के लो लेवल पर आ गया। क्लोजिंग 136 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24,205 पर हुई। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स इस हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले सावधानी बरत रहे हैं