Nifty 50 Outlook: निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई से करीब 13% नीचे आ चुका है। आज इंट्रा-डे में यह टूटकर 22850 के भी नीचे आ गया। ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज की मानें तो इसमें अधिक रिकवरी के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसने अपने टारगेट प्राइस में 8% की कटौती कर दी है और नया टारगेट 23,300 के नीचे है जबकि रिकॉर्ड हाई 26250 के पार था। हालांकि बेयर्स के चंगुल में आने पर रिकॉर्ड हाई से यह 20 फीसदी तक नीचे आ सकता है