Nifty FMCG में शानदार तेजी, Marico, Colgate-Palmolive नेगेटिव मार्केट में 5% तक भागे

fmcg B3pIJe

Marico के शेयर 4.46 फीसदी की बढ़त के साथ 666.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, Colgate-Palmolive के शेयरों में 3.65 फीसदी और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 2.37 फीसदी की बढ़त है। वहीं, इंडस्ट्री लीडर Hindustan Unilever के शेयर भी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं