Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक का गिरावट में बड़ा हाथ है। सभी बैंकों में तगड़ी बिकवाली और शॉर्टिंग, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI पर निशाना है। ऑप्शन सेटअप, चार्ट के मुताबिक 48761-48532 के नीचे दबाव रहेगा।