NLC India की सब्सिडियरी ने APDCL के साथ किया JV एग्रीमेंट, असम में सोलर पावर प्रोजेक्ट डेवलप करने का है प्लान

NLC India Share Price: एनएलसी इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह समझौता एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) और APDCL के बीच हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर में NIRL की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि APDCL के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी