NMDC और KIOCL का मर्जर चाहता है स्टील मंत्रालय, फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजा प्रस्ताव

steel UTG5sU

सरकार स्टील इंडस्ट्री में पब्लिक सेक्टर इकाइयों को एकजुट करना चाहती है। इसके तहत स्टील मिनिस्ट्री ने NMDC लिमिटेड और KIOCL लिमिटेड के मर्जर का प्रस्ताव दिया है। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि यह प्रस्ताव तकरीबन महीना भर पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री को सौंपा गया था। एक सूत्र ने 6 जनवरी को बताया, ‘ स्टील मिनिस्ट्री द्वारा NMDC और KIOCL के मर्जर का प्रस्ताव डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE), फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजा गया है।’ इससे साफ है कि सरकार दोनों इकाइयों का मर्जर चाहती है और इसके लिए विभिन्न मंत्रालयों और रेगुलेटरी इकाइयों से जरूरी मंजूरी ले रही है