Noida: कुत्ता घुमाने पर विवाद, लड़कियों ने बुजुर्ग दंपति को जड़ा थप्पड़; बेशर्मी का Video हुआ Viral

girls slap elderly couple 1729912111807 16 9 Tn69Zg

Women Slaps Elderly Couple Video Viral: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा ( Noida ) से आए दिन कुत्तों से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। यहां की सोसायटी में कुत्तों को लेकर बढ़ते विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब एक ताजा मामला सामने आया है जहां कुत्ते को लेकर शुरू कहासुनी मारपीट तक जा पहुंचीं। इस दौरान दो लड़कियों ने बुजुर्ग दंपति को थप्पड़ तक जड़ दिया। अब इसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल (Viral Video) रहा है जिसे देख बवाल मच गया है।

यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी (Hyde Park Society) का बताया जा रहा है। यहां दो लड़कियां अपने कुत्ते को घुमा रही थी। इस दौरान बुजुर्ग दंपति भी वहां टहलने निकले थे। इस दौरान बुजुर्ग दंपति (Elderly Couple) ने कथिततौर पर नियमों का हवाला देते हुए कुत्ते को घुमाने से मना किया। इसी बात पर लड़कियों और बुजुर्ग जोड़े के बीच विवाद हो गया। फिर क्या था कुछ देर में यह कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई। लड़कियों ने बुजुर्ग की उम्र का लिहाज किए बिना उन पर हाथ उठा दिया। दो लड़कियों की हदें पार करने की हरकतों ने सभी के होश उड़ा दिए।

बुजुर्ग दंपति पर हाथ उठाने की घटना कैमरे में कैद

अब इस हाइवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। इसमें दो लड़कियों और बुजुर्ग दंपति के बीच हुई बहस को सुना जा सकता है। इसके बाद लड़कियों के हाथ उठाने की घटना भी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक युवक लड़कियों के हाथ उठाने पर हैरत में पड़ जाता है। वह कहता है, ‘ओह माय गॉड!’ और परेशान होकर कई बार इस शब्द को दोहराता है। वहीं पहले एक लड़की कहती है कि ऐसा थप्पड़ मारूंगी न… और फिर वो बुजुर्ग दंपति पर हाथ उठा देती है। इसके बाद युवक भड़कते हुए कहता है कि तुम उन पर कैसे हाथ उठा सकती हो?

लड़कियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की मांग

इस दौरान बीच-बचाव की भी कोशिश की जाती है लेकिन बात हद से आगे तक पहुंच जाती है। लड़की के बुजुर्ग को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। मामले में दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे बुजुर्ग आंटी-अंकल दो लड़कियों से कुत्ते को नहीं घुमाने को कह रहे होते हैं। इस दौरान दोनों लड़कियां भड़क जाती हैं और बहस के बाद धक्का-मुक्की पर उतर आती है। इतना ही नहीं कुछ देर बाद वह बुजुर्ग को खींच कर तमाचा मारने से भी नहीं हिचकिचातीं। वहीं वीडियो में सुना जा सकता है कि यह पूरा विवाद महज इसलिए हुआ क्योंकि बुजुर्ग दंपति ने कुत्ते को बिना पट्टे (लेस) के घुमाने को मना किया। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की आबोहवा खराब होने पर भड़कीं BJP नेता, गोपाल राय से पूछे सवाल- AQI बहुत खराब, 400 करोड़ कहां