North Goa: उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त खड्ड में गिरने से एक महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुई।उन्होंने बताया कि पुणे निवासी शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक
North Goa: ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त हुई दुर्घटना, महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत
