NRAI ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का किया आव्हान, स्विगी और जोमैटो के शेयरों में दिखा दबाव

zomato swiggy QBflpi

Swiggy का शेयर आज डेढ़ परसेंट गिरकर कारोबार करता नजर आया। जबकि Zomato का शेयर आज 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। स्विगी और जोमैटो जेसे फूड एग्रीगेटर और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के बीच अब डाइन इन में भारी डिस्काउंट को लेकर इनके बीच विवाद हो गया है। एसोसिएशन ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का आव्हान किया है