NTPC Green Shares: एनटीपीसी ग्रीन ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया तो इसमें कुछ हिस्सा पैरेंट कंपनी एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी रखा गया। अब आईपीओ निवेशक ककीब 39 फीसदी मुनाफे में है लेकिन शेयरहोल्डर्स इस कारण अपना मुनाफा निकाल नहीं पा रहे हैं। जानिए क्यों और निकालने की इच्छा होने पर वे कब से ऐसा कर पाएंगे?
NTPC Green के शेयर पहली बार अपर सर्किट पर, लेकिन ये शेयरहोल्डर्स नहीं निकाल पा रहे मुनाफा
![NTPC Green के शेयर पहली बार अपर सर्किट पर, लेकिन ये शेयरहोल्डर्स नहीं निकाल पा रहे मुनाफा 1 ntpc green wyim1G](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/ntpc-green-wyim1G.jpeg)