एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) ने शेयर बाजार में मजबूत एंट्री की है। कंपनी के सीईओ राजीव गुप्ता का कहना है कि कंपनी डेट फाइनेंस जुटाने के लिए ईएसजी फंड (ESG funds) के विकल्प पर विचार कर सकती है। उनका कहना था कि यह रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में एकमात्र AAA- रेटिंग वाली कंपनी है। गुप्ता ने कहा, ‘हम यहां रिन्यूएबल सेक्टर में एकमात्र AAA- रेटिंग वाली कंपनी है। साथ ही, हम घरेलू बाजार से आसानी से कर्ज जुटाने में सक्षम हैं। यहां तक कि हम ईएसजी फंड भी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं’
NTPC Green के CEO ने कहा, कर्ज के लिए ईएसजी फंड का विकल्प आजमा सकती है कंपनी
![NTPC Green के CEO ने कहा, कर्ज के लिए ईएसजी फंड का विकल्प आजमा सकती है कंपनी 1 ntpc green l1X2FX](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ntpc-green-l1X2FX.jpeg)