NTPC Green Energy के IPO से पहले आपके लिए कारगर हो सकती हैं ये अहम डिटेल्स

ntpcgreen

एनटीपीसी लिमिटेड की रिन्यूएबल एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) 10,000 करोड़ का IPO लॉन्च करने वाली है। यह IPO 19 नवंबर 2024 को खुलेगा। हुंडई मोटर और स्विगी के बाद यह इस साल का तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा। हम आपको यहां कंपनी के प्लान, रणनीतियों और विस्तार योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने खास तौर पर मनीकंट्रोल से बात की है