NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन का एनर्जी का आईपीओ अगले हफ्ते 19 से 22 नवंबर के बीच खुलेगा। इस IPO में रिटेल निवेशकों, हाई नेट वर्थ इंडिविजु्अल्स (HNIs), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और कर्मचारियों के अलावा शेयरधारकों के लिए एक कोटा होगा। कंपनी ने बताया कि उसने शेयरधारकों के लिए आईपीओ का कुल 10 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया है
NTPC Green Energy IPO: क्या आप शेयरधारक कोटा में कर सकते हैं आवेदन? जानें GMP क्या दे रहा संकेत
![NTPC Green Energy IPO: क्या आप शेयरधारक कोटा में कर सकते हैं आवेदन? जानें GMP क्या दे रहा संकेत 1 ntpcgreen HiTNMM](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ntpcgreen-HiTNMM.jpeg)