NTPC Green Energy IPO: ग्रे मार्केट में तेजी से गिरी सेहत, GMP टूटकर आया इस लेवल तक

solar 1

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की पूर्ण मालिकाना हक वाली ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस का इंतजार हो रहा है। वहीं ग्रे मार्केट में इसकी सेहत तेजी से गिर रही है। वैसे इस समय ओवरऑल मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और ‘सेल ऑन रैली’ के चलते मार्केट अपसाइड स्पीड नहीं पकड़ पा रहा है