NTPC Green Energy IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

ntpc green

NTPC Green Energy IPO:अप्रैल 2022 में बनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी रिन्यूबल एनर्जी कंपनी है जो ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रास्ते से प्रोजेक्ट्स हासिल करती है। कंपनी ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू पेश किया जिसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। चेक करें लिस्टिंग पर कितने मुनाफे की गुंजाइश है?