NTPC Green IPO Listing: ₹108 का शेयर 3% प्रीमियम पर लिस्ट, भागी ग्रे मार्केट से बनी घबराहट

ntpc green 2 F13tiB

NTPC Green Energy IPO Listing: एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने हुंडई मोटर के रिकॉर्ड ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू 10 हजार करोड़ रुपये का पेश किया था। इसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला और एंप्लॉयीज का कोटा तो पूरा भर भी नहीं पाया। आज इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है