इडलवाइस ग्रुप की दो इकाइयां- ई कैप इक्विटीज (E Cap Equities) और एडल फाइनेंस कंपनी ने तकरीबन 20.4 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील लॉन्च की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों इकाइयों का इरादा नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट से पूरी तरह निकलने का है। दोनों इकाइयों का ज्वाइंट स्टेक 7.32 पर्सेंट है