Nuvama Wealth block trade: इडलवाइस ग्रुप की इकाइयों ने लॉन्च की 1,700 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

block deal pheOut

इडलवाइस ग्रुप की दो इकाइयां- ई कैप इक्विटीज (E Cap Equities) और एडल फाइनेंस कंपनी ने तकरीबन 20.4 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील लॉन्च की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों इकाइयों का इरादा नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट से पूरी तरह निकलने का है। दोनों इकाइयों का ज्वाइंट स्टेक 7.32 पर्सेंट है