Nvidia ने शुक्रवार को Apple को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। LSEG के आंकड़ों के अनुसार एनवीडिया का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए $3.53 trillion तक पहुंच गया। कंपनी के नए सुपरकंप्यूटिंग एआई चिप्स की बढ़ती मांग के कारण स्टॉक में रिकॉर्ड-सेटिंग रैली हुई। इसके बाद Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई