‘OBC-SC का ध्रुवीकरण, ओवर कॉन्फिडेंस और महत्वाकांक्षा ने कांग्रेस की हरियाणा में डुबोई लुटिया’

rahul gandhi 1728628787950 16 9 z1hYeb

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार गठन की तैयारी जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने हरियाणा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं, सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा रही कांग्रेस एक बार फिर जीत का स्वाद चखते-चखते रह गई। एग्जिट पोल ने कांग्रेस को जो खुशी दी थी, पार्टी उससे सातवें आसमान पर थी। मगर चुनावी नतीजे ने बाजी पलट दी। अब पार्टी में हार पर मंथन जारी है। कहीं न कहीं कांग्रेस के नेता भी अब मान रहे हैं कि ये ओवर कॉन्फिडेंस का नतीजा है।

कांग्रेस हरियाणा में फिर से शिकस्त क्यों खा गई, अब इस पर मंथन चल रहा है।  राज्य में सत्ता विरोधी जैसी लहर की चर्चाओं, पहलवान और किसान के मुद्दे को भुनाने की कोशिश के बावजूद कांग्रेस को करारी हार मिली है। कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का आकलन कर रही है। वहीं,नीचले स्तर पर भी गुणा-भाग किया जा रहा है। हरियाणा में पार्टी की हार पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने बड़ी बात कही है।

कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंट में थी-भारत भूषण बत्रा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा, राहुल गांधी ने कहा है कि महत्वाकांक्षाओं सभी की थी जिससे हमें नुकसान हुआ है। हार की वजह ध्रुवीकरण है। OBC और SC का ध्रुवीकरण हुआ है। कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंट में थी। बता दें कि INDIA गठबंधन के भी कई नेता भी कांग्रेस के चुनावी रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। हार के बाद पार्टी चारों तरफ से घिर गई है।

हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज

वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल बढ़ने लगी है। सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में दशहरा के बाद 15 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने की मौका मिला है। पंचकूला जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है। कमेटी को हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: J&K में 370 की बहाली की मांग पर उमर अब्दुल्ला ने क्यों लिया यू-टर्न?