केंद्रपाड़ा में मध्य प्रदेश के दंपति पर भीड़ ने किया हमला

kfhkkbskhsjff 170463377260116 9 8U4h1Z
8 / 100

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में मध्यप्रदेश के एक दंपति पर प्लास्टिक का सामान बेचते समय भीड़ ने ‘बच्चा चोर’ होने के संदेह में कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि संतोष बंजारा (48) और उनकी पत्नी ममता सिंह बंजारा (45) नीमापुर गांव में स्टेशनरी और प्लास्टिक का सामान बेच रहे थे तभी भीड़ ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बचाया और निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

पट्टामुंडई सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक पद्मालय प्रधान ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। दंपति से भी पूछताछ की जा रही है।’

उन्होंने कहा कि गांवों में अफवाह फैल रही थी कि ‘बच्चा चोर’ घूम रहे हैं।