ओड़िशा में ग्रामीण स्कूल के बच्चों को ‘रोबोटिक्स’ एवं ‘थ्री डी प्रिंटिंग’ जैसी वैज्ञानिक गतिविधियों का व्यावहारिक अनुभव देने के उद्देश्य से ‘टिंकर ऑन व्हील्स’ मिनी तैयार करने वाले अभियंता अनिल प्रधान को ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये तीसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
‘टिंकर ऑन व्हील्स’ एक ‘लर्निंग लैब’ है, जो एक मिनी बस में बनाया गया है। यह मिनी बस ग्रामीण क्षेत्रों में एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाती है और छात्रों को ज्ञान एवं मनोरंजन के साथ-साथ ‘रोबोटिक्स’ तथा ‘थ्रीडी प्रिंटिंग’ जैसी वैज्ञानिक गतिविधियों का व्यावहारिक अनुभव कराती है।
प्रधान ने कहा कि हालांकि बड़े शहरों में छात्रों के पास व्यावहारिक रूप से सीखने के अधिक अवसर हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए यह अवसर बहुत सीमित है, और इसीलिए मैंने इसे शुरू करने के बारे में सोचा। अनिल ने 2017 में 200 छात्रों के साथ ‘टिंकर ऑन व्हील्स’ की शुरूआत की थी और इसके माध्यम से वह अब तक करीब ढाई लाख छात्रों की मदद कर चुके हैं ।
इसे भी पढ़ें: राहुल अंग्रेजों से भी आगे, हिंदू समाज को बांटने की कर रहे साजिश- हिमंता