Odisha: पूर्व सांसद धनेश्वर माझी का निधन, CM मोहन चरण माझी और नवीन पटनायक ने जताया दुख

dhaneswar majhi 1728465985607 16 9 zj4Czl

Odisha News: राज्यसभा के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ आदिवासी नेता धनेश्वर माझी का बुधवार को ओडिशा के कालाहांडी स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कालाहांडी जिले के केसिंगा और नारला विधानसभा क्षेत्रों से पांच बार विधायक रहे माझी 1971, 1974, 2000, 2004 और 2014 में ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए। वह 1978 से 1984 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। वह 83 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि केसिंगा अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

माझी, बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्य थे। हालांकि, वह बीजद छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। 

CM मोहन चरण माझी ने जताया दुख

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने धनेश्वर माझी के निधन पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं माझी के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान जगन्नाथ से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा- नवीन पटनायक

विपक्ष के नेता और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वरिष्ठ नेता धनेश्वर माझी के निधन की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है। लोगों की सेवा और बेहतरी के लिए उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर हलचल शुरू, नायब सैनी दिल्ली में PM मोदी से मिले; दिया CM पर संकेत