Ola Electric का शेयर दो दिन में 5% टूटा, रिकॉर्ड हाई से 41% नीचे चल रहा है भाव
December 9, 2024
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 9 दिसंबर को बीएसई पर सुबह हरे निशान में 96.31 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह लाल निशान में आया। नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट रहे