
Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर मंगलवार 25 मार्च को कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि रोजमेर्टा ग्रुप (Rosmerta Group) ने कंपनी की पूर्ण सहायक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दाखिल अपनी दिवालियापन याचिका को वापस ले लिया है। रोजमेर्टा ग्रुप ने यह याचिका नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच के सामने दाखिल किया था